Showing posts with label पाठ 7. Show all posts
Showing posts with label पाठ 7. Show all posts

ट्रांसफॉर्मर वाइन्डिंग - 3


  • वृत्ताकार चालक के साथ सिलेण्ड्रीकल वाइन्डिंग, 33kV तथा (5000-8000) kVA। तक उच्च वोल्टेज वाइन्डिंग में प्रयुक्त होती है।
  • क्रॉस -ओवर वाइन्डिंग निम्न वोल्टेज तथा निम्न धारा के लिए प्रयुक्त होती है व छोटे ट्रांसफार्मर में यह उच्च वोल्टेज की तरफ प्रयुक्त की जाती है।
  • सतत् डिस्क क्वाॅइल प्रकार की वाइन्डिंग 3.3-220kV तथा (200-10,000)kVA। तक आधुनिक ट्रांसफार्मर में प्रयुक्त की जाती है।
  • डिस्क प्रकार की वाइन्डिंग को मुख्यता 33kV या अधिक रेंज के उच्च वोल्टेज ट्रांसफार्मर में उपयोग किया जाता है।
  • हेलिकल वाइन्डिंग को अधिक धारा तथा कम टर्न वाले ट्रांसफार्मर में उपयोग किया जाता है। सैण्डविच प्रकार की वाइन्डिंग मुख्यता शैल प्रकार के ट्रांसफॉर्मर  में उपयोग की जाती है।
  • ट्रांसफॉर्मर वाइन्डिंगों के प्रकारों का  चयन -
  1. सिलेण्ड्रीकल (वृताकार चालक)     5000- 10,000kV। 33kV तक ,8amp तक    30 mm2 तक     1 से 2
  2. सिलेण्ड्रीकल (आयताकार चालक के साथ)  5000- 8000kVA। 6kVA तक 10-600amp    5.200 mm2 1 से 4
  3. क्रॉस-ओवर 1000kVA। तक 33kV तक 40amp तक            15mm2   1
  4. हेलिकल 160 से 1000kVA। तक   15kV तक (कुछ समय 33kV तक 300amp. तथा अधिक  75.100 mm2  तथा इससे अधिक          4 से 16
  5. सतत् डिस्क      200-10,00kVA। तक 3.3-220kV तक 12amp  तथा अधिक  4 से 200mm2  तथा इससे अधिक    1 से 4

ट्रांसफॉर्मर वाइन्डिंग - 2


  • ट्रांसफार्मर में विभिन्न प्रकार की वाइन्डिंग तकनीक प्रयोग की जाती है -
  1. सिलेण्ड्रीकल वाइन्डिंग
  2. क्रॉस -ओवर वाइन्डिंग
  3. सतत् डिस्क क्वाॅइल प्रकार की वाइन्डिंग
  4. डिस्क प्रकार की वाइन्डिंग
  5. हेलिकल वाइन्डिंग
  6. सैण्डविच वाइन्डिंग
  • आयताकार चालक के साथ सिलेण्ड्रीकल वाइन्डिंग मुख्यता निम्न वोल्टेज वाइन्डिंग में प्रयुक्त होती है। इस प्रकार की वाइन्डिंग 6kV तथा (5000-8000) kVA। निर्गत तक प्रयुक्त की जाती है।
  • वृत्ताकार चालक के साथ सिलेण्ड्रीकल वाइन्डिंग, 33kV तथा (5000-8000) kVA। तक उच्च वोल्टेज वाइन्डिंग में प्रयुक्त होती है।
  • क्रॉस -ओवर वाइन्डिंग निम्न वोल्टेज तथा निम्न धारा के लिए प्रयुक्त होती है व छोटे ट्रांसफार्मर में यह उच्च वोल्टेज की तरफ प्रयुक्त की जाती है। 

ट्रांसफॉर्मर वाइन्डिंग - 1


  • ट्रांसफार्मर एक स्थैतिक विद्युत चुम्बकीय युक्ति होती है जिसमें दो या दो से अधिक वाइन्डिंग एक संयुक्त चुम्बकीय क्षेत्र रखती है। वह वाइन्डिंग जो तुलनात्मक रूप से कम वोल्टेज रेटिंग रखती है, निम्न वोल्टेज वाइन्डिंग (Low voltage winding) कहलाती है तथा वह वाइन्डिंग जो तुलनात्मक रूप से ज्यादा वोल्टेज रेटिंग रखती है, उच्च वोल्टेज वाइन्डिंग (High voltage winding) कहलाती है। ये दोनों वाइन्डिंग ट्रांसफार्मर के प्रत्येक लिम्ब (Limb) पर वाउण्ड रहती है, जो कि लीकेज फ्लक्स को कम करती है।
  • निम्न वोल्टेज वाइन्डिंग की स्थिति, कोर के नजदीक अंदर की तरफ तथा उच्च वोल्टेज वाइन्डिंग की स्थिति बाहर की तरफ होती है। इस व्यवस्था का उपयोग निम्न वोल्टेज वाइन्डिंग तथा कोर के मध्य विभवान्तर कम होने के कारण किया जाता है। इस स्थिति में फ़ॉल्ट  उत्पन्न होने की संभावना कम रहती है।
  • कोर के नजदीक निम्न वोल्टेज वाइन्डिंग की स्थिति में कोर तथा वाइन्डिंग के मध्य कम मोटाई का इन्सुलेशन प्रदान किया जाता है। जब कोर के नजदीक उच्च वोल्टेज वाइन्डिंग को स्थापित किया जाता है तब कोर तथा वाइन्डिंग के मध्य अधिक मोटाई का इन्सुलेशन प्रदान किया जाता है। 

सामान्य विद्युतीय उपसाधन - 2

 उपकरण-1.एयर कन्डीशनर ,230 ट सिंगल फेज  AC पर क्षमता-(1) 1 टन(2); MCB का धारा निर्धारण 10 से  15 एम्पियर                                  
उपकरण-2 रेफ्रिजरेटर , 230 V सिंगल फेज  AC पर क्षमता-(1) 165 लीटर  (2) 285 लीटर, MCB का धारा निर्धारण-1.5 एम्पियर,
 (2) 230 ट सिंगल फेज  AC पर क्षमता- 285 लीटर, MCB का धारा निर्धारण-2- एम्पियर
उपकरण-3 (1) ओवन + ग्रिलर, 230 Vसिंगल फेज  AC पर क्षमता-4500 वाट , MCB का धारा निर्धारण- 1.5 एम्पियर
(2) ग्रिलर, 230 V सिंगल फेज  AC पर क्षमता-1750 वाट, MCB का धारा निर्धारण-10 एम्पियर
(3) केवल ओवन, , 230 V सिंगल फेज  AC पर क्षमता-750 वाट, MCB का धारा निर्धारण-5 एम्पियर
(4) हॉट  प्लेट, 230 V  सिंगल फेज  AC पर क्षमता-2000 वाट, MCB का धारा निर्धारण-10 एम्पियर          
उपकरण-4 रूम हीटर, 230 Vसिंगल फेज  AC पर क्षमता-(1) 1000 वाट, MCB का धारा निर्धारण-5 एम्पियर,
 230 Vसिंगल फेज  AC पर क्षमता- (2) 2000 वाट, MCB का धारा निर्धारण-5 एम्पियर
उपकरण-5 वाशिंग मशीन, 230 Vसिंगल फेज  AC पर क्षमता-300 वाट, MCB का धारा निर्धारण-5 एम्पियर
(2) 230 Vसिंगल फेज  AC पर क्षमता-1300 वाट, MCB का धारा निर्धारण-10 एम्पियर                            
उपकरण-6 वाटर हीटर, 230 Vसिंगल फेज  AC पर क्षमता -(1)               1 से 3 KW स्टोरेज, MCB का धारा निर्धारण-15 एम्पियर     
(2) 230 Vसिंगल फेज  AC पर क्षमता-1 से 2 KW स्टोरेज, MCB का धारा निर्धारण-15 एम्पियर
(3) 230 Vसिंगल फेज  AC पर क्षमता-3 से 6 KW स्टोरेज, MCB का धारा निर्धारण-30 एम्पियर
उपकरण-7 विद्युत केतली, 230 Vसिंगल फेज  AC पर क्षमता-1500 वाट, MCB का धारा निर्धारण-10 एम्पियर
उपकरण-8 विद्युत इस्त्री, 230 Vसिंगल फेज  AC पर क्षमता-(1)750 वाट, 1250 वाट, MCB का धारा निर्धारण-5 एम्पियर    
(2) 230 Vसिंगल फेज  AC पर क्षमता-1250 वाट, MCB का धारा निर्धारण-7.5 एम्पियर            
 उपकरण-9 टोस्टर, 230 Vसिंगल फेज  AC पर क्षमता-1200 वाट, MCB का धारा निर्धारण-7.5 एम्पियर

सामान्य विद्युतीय उपसाधन - 1

एक घरेलू उपसाधन वह मौलिक भाग है जिसका प्रयोग सुरक्षा और समंजन के लिए अथवा विद्युत परिपथों कोनियन्त्रण में रखने के लिए किया जाता है।
उपसाधनों के प्रकार निम्न होते है -
1. नियन्त्रण उपसाधन
2. धारक उपसाधन
3. सुरक्षा उपसाधन
4. निर्गम उपसाधन 
5. सामानय उपसाधन
स्विच एक ऐसी युक्ति है जिससे विद्युत परिपथ में फेज को नियन्त्रित किया जा सकता है।
स्विच का नाम-
  1. फ्लेक्स टाइप सिंगल-वे-स्विच
  2. फ्लेक्स टाइप टू-वे-स्विच
  3. इन्टरमीडिएट स्विच
  4. टम्बलर टाइप सिंगल-वे-स्विच
  5. बैड स्विच
  6. नाइफ स्विच
  7. टम्बलर टाइप टू-वे-स्विच 
  8. I.C.D.P  मेन स्विच
  9. I.C.T.P मेन स्विच                                                                                                          
सॉकेट विभिन्न प्रकार की होती है -
(1) टू पिन सॉकेट             (2) थ्री पिन सॉकेट                       (3) सॉकेट विद स्विच
स्विच का नाम
  1. बैटन होल्डर
  2. एंगल होल्डर
  3. स्क्रू टाइप होल्डर
  4. पेन्डेन्ट होल्डर
  5. ट्यूब होल्डर स्टार्ट होल्डर