Showing posts with label सामान्य फिटिंग टूल्स. Show all posts
Showing posts with label सामान्य फिटिंग टूल्स. Show all posts

सामान्य फिटिंग टूल्स - 3

कैलीपर एक साधारण मापन (Measuring) यंत्र है, जिसका उपयोग स्टील टूल्स से जॉब  तक और इसके विपरीत मापन कर अन्तरण करने के लिए किया जाता है। कैलीपर के लैग के आकार एवं जोड़ की किस्म के अनुसार ये विभिन्न प्रकार के होते हैं-
जोड़ के अनुसार कैलीपर दो प्रकार के होते है -
(1) दृढ़ जोड़ वाले कैलीपर (Firm Joint Caliper)
(2) स्प्रिंग जोड़ वले कैलीपर (Spring Joint Caliper)
लैग के अनुसार कैलीपर निम्न प्रकार के होते है -
(1) ब्राह्य कैलीपर (Outside Caliper)
(2) आन्तरिक कैलीपर (Inside Caliper)
(3) जैनी कैलीपर (Jenny Caliper)
जब किसी जॉब  पर परिशुद्ध (Accurate) विमितिय विशेषतओं को अंकित करना होता है तब यह परम आवश्यक है कि डाटम प्लेन पूर्णतः समतल सतह हो।
असमतल सतह को डाटम मानने से विमाएं (Dimensions ) अपरिशुद्ध हो सकती है।
मशीन शॉप के कार्यो के लिए सबसे अधिक उपयोग में आने वाली डाटम सतह सरफेस प्लेट एवं नम्बर प्लेट है। सरफेस प्लेट सामान्यतः अच्छे गुणों वाले ढलवां लोहे से बनायी जाती है, जिसमें विरूपण (Distorsion) से बचाव के लिए प्रतिबलों को दूर कर दिया जाता है।

सामान्य फिटिंग टूल्स - 2

टूल के प्रकार
क्र.स.     टूल का नाम        नाम     
1.            कटिंग टूल           हस्त सॉ, टेनन सॉ,                पैड- सॉ ,या की-होल सॉ  
2.            कटिंग टूल           हस्त रेती            , वर्ग रेती,त्रिकोनी रेती   
3.            कटिंग टूल           चैरसी छैनी,साल छैनी, सॉकेट छैनी           
4.            कटिंग टूल           हैक्सों  
5.            मार्किंग टूल         परती पैमाना,सीधी पट्टी पैमाना   
6.            मार्किंग टूल         ट्राई रक्वायर      
7.            मार्किंग टूल         डिवाइडर         
8.            मार्किंग टूल         खरोचनी          
9.            चैट मारने वाला टूल         हैमर    
10.          पकड़ने वला टूल              वाइस
वर्कशॉप  में प्रतिदिन सुराख करने क आवश्यकता रहती है, अतः इन सुराखों को करने के लिए जिस टूल का प्रयोग किया जाता है उसे ड्रिल (Drill) अथवा बरमा कहते है।
ड्रिल द्वारा धातु में सुराख करने के लिए जिस मशीन का प्रयोग किया जाता है, उसे ड्रिलिंग मशीन (Drilling Machine) कहते है।
किसी गोल सुराख टैप द्वारा चूड़ी काटने की क्रिया को टैपिंग (Tappings) कहते है। टैपिंग में प्रयुक्त उपकरण को टेप कहते है। 

सामान्य फिटिंग टूल्स - 1



वे मशीन टूल्स जो किसी मशीन की संरचना एवं आवश्यकता होने पर इनकी मरम्मत के लिए आवश्यक होते है फिटिंग टूल्स कहलाते है। जैसे - रेती, प्लायर, हैमर, डाई व रेंच आदि।
 उपयोग के आधार पर इन्हें निम्न भागों में विभाजित किया जा सकता है -
1. कटिंग टूल्स (Cutting tools)
2. मार्किंग टूल्स (Marking tools)
3. चोट मारने वाले टूल्स (Striking tools)
4. पकड़ने वाले टूल्स (Holding tools)
5. ड्रिलिंग टूल्स (Drilling tools) 
6. प्लेनिंग टूल्स (Planning tools)
 वे टूल्स जो किसी कार्यखण्ड (workpice) से अतिरिक्त भाग को हटाने के लिए काम में लिए जाते हैं कटिंग टूल्स कहलाते है।