जोड़ के अनुसार कैलीपर दो प्रकार के होते है -
(1) दृढ़ जोड़ वाले कैलीपर (Firm Joint Caliper)
(2) स्प्रिंग जोड़ वले कैलीपर (Spring Joint Caliper)
लैग के अनुसार कैलीपर निम्न प्रकार के होते है -
(1) ब्राह्य कैलीपर (Outside Caliper)
(2) आन्तरिक कैलीपर (Inside Caliper)
(3) जैनी कैलीपर (Jenny Caliper)
जब किसी जॉब पर परिशुद्ध (Accurate) विमितिय विशेषतओं को अंकित करना होता है तब यह परम आवश्यक है कि डाटम प्लेन पूर्णतः समतल सतह हो।
असमतल सतह को डाटम मानने से विमाएं (Dimensions ) अपरिशुद्ध हो सकती है।
मशीन शॉप के कार्यो के लिए सबसे अधिक उपयोग में आने वाली डाटम सतह सरफेस प्लेट एवं नम्बर प्लेट है। सरफेस प्लेट सामान्यतः अच्छे गुणों वाले ढलवां लोहे से बनायी जाती है, जिसमें विरूपण (Distorsion) से बचाव के लिए प्रतिबलों को दूर कर दिया जाता है।