सामान्य फिटिंग टूल्स - 1



वे मशीन टूल्स जो किसी मशीन की संरचना एवं आवश्यकता होने पर इनकी मरम्मत के लिए आवश्यक होते है फिटिंग टूल्स कहलाते है। जैसे - रेती, प्लायर, हैमर, डाई व रेंच आदि।
 उपयोग के आधार पर इन्हें निम्न भागों में विभाजित किया जा सकता है -
1. कटिंग टूल्स (Cutting tools)
2. मार्किंग टूल्स (Marking tools)
3. चोट मारने वाले टूल्स (Striking tools)
4. पकड़ने वाले टूल्स (Holding tools)
5. ड्रिलिंग टूल्स (Drilling tools) 
6. प्लेनिंग टूल्स (Planning tools)
 वे टूल्स जो किसी कार्यखण्ड (workpice) से अतिरिक्त भाग को हटाने के लिए काम में लिए जाते हैं कटिंग टूल्स कहलाते है।