वोल्टेज स्टेबलाइजर - 3

शॉर्ट ब्रेक UPS में 4 से 5 समयान्तराल के बाद लोड को सप्लाई मिलती है। इस तंत्र में मुख्य ए.सी. सप्लाई, डी.सी. में बदली जाती है।
1. ऑफ  लाइन यूपीएस (Off  Line UPS) - स्थैतिक तथा घूर्णी प्रकार की तरह ही इसे ऑफ लाइन या ऑन लाइन यूपीएस में बांटा जाता है।
2. ऑन लाइन यूपीएस (On Line UPS) – ऑन लाइन यूपीएस, ऑफ  लाइन यूपीएस की तुलना में महंगे होते है। इस डिजाइन में बैट्री इन्वर्टर द्वारा चार्ज होती है।
ऑटोकट वोल्टेज स्टेबलाइजर प्रकार की पावर सप्लाई प्रायः 160 वोल्ट से 250 वोल्ट परिवर्ती ए.सी. से 230 वोल्ट स्थिर ए.सी. तैयार करने के लिए प्रयोग की जाती है। इसमें मुख्यतः लो-वोल्टेज मेन्स ट्रांसफार्मर, जीन नियंत्रित रिले परिपथ आदि होते हैं।
बैट्री चार्जर एक विद्युत युक्ति है जिसका उपयोग बैट्री में ऊर्जा देने के लिए किया जाता है। बैट्री चार्जर पावर लाइन से प्राप्त ए.सी. को चार्जर के लिए उपयुक्त डी.सी. में परिवर्तित कर देता है।
बैट्री चार्जर में एक Circuitry भी होती है जो बैट्री के वोल्टेज को मोनीटर करती है और स्वतः ही चार्जिंग धारा को समंजित कर देती है। जब बैट्री पूर्णतया चार्ज हो जाती है।