क्र.स. नियम/सिद्धान्त(Law/Princpal) उपयोग (Uses)
एम्पियर का नियम ओवर हैड लाईन में धारा की दिशा ज्ञात करने में।
कॉर्क स्क्रू नियम चालक के आस-पास चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा ज्ञात करने में।
दाएं हाथ के अंगूठे का नियम चालक के आस-पास चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा ज्ञात करने में।
एण्ड नियम विद्युत चुम्बक के धु्रव ज्ञात करने हेतु।
फ्लेमिंग के दाएं हाथ का नियम जनरेटर में उत्पन्न e.m.f. दिशा ज्ञात करने हेतु।
लेन्ज का नियम चुम्बकीय क्षेत्र में घूमती डिस्क आदि में भंवर धारा (एडी करेन्ट) आदि की दिशा ज्ञात करने के लिए।