- मोटर-जनरेटर सेट में एक ए.सी. मोटर, डी.सी. जनरेटर से यांत्रिक रूप से जुड़ी होती है। यह मोटर-जनरेटर सेट एककलीय या त्रिकलीय हो सकता है। ए.सी. मोटर, तुल्यकालिक मोटर या प्रेरण मोटर हो सकती है। बड़ी यूनिटों में ए.सी. मोटर को तुल्यकालिक तथा डी.सी. जनरेटर का कम्पाउड प्रकार का लेते हैं।
- मोटर-जनरेटर सेट में मोटर को ए.सी. सप्लाई दी जाती है। इसके कारण मोटर का शाफ्ट, जनरेटर के रोटर को घुमाता है।
- मोटर-जनरेटर सेट में हन्टिंग से बचाव के लिए तुल्यकालिक मोटर के पोल फेस पर स्लिप रिंग लगाते हैं।
- सॉलिड -स्टेट कन्ट्रोलर को मोटर स्टार्ट करने के लिए प्रयोग किया जाताह है ।
- सॉलिड स्टेट कन्ट्रोलर को मुख्यता ए.सी. मोटरों की सरल स्टार्टिंग या स्टेपलेस रिड्यूस्ड वोल्टेज स्टार्टिंग के लिए उपयोग किया जाता है।
- सॉलिड स्टेट कन्ट्रोलर के तीन मोड होते हैं -
(2) धारा नियंत्रण
(3) फुल वोल्टेज
- सॉलिड स्टेट कन्ट्रोलर, मोटर पर आरोपित वोल्टेज को भी नियंत्रित करता है।
- मोटर-जनरेटर सेट के लिए सॉलिड स्टेट इनवर्टर का प्रयोग किया जाता है।
- परिवर्ती स्पीड ड्राइव, सिस्टम में स्पीड को एडजस्ट करके सिस्टम को चलाया जाता है जिससे पावर सप्लाई आवृत्ति परिवर्तित होती है।