चुम्बकत्व - 3

पदार्थो को चुम्बकीय आधार पर तीन भागों में बांटा गया है-
(1) लौह चुम्बकीय पदार्थ (ferro Magnetic Material)
(2) अनु चुम्बकीय पदार्थ ( Pera Magnetic Material)
(3) अचुम्बकीय पदार्थ (Dia Magnetic Material)
यदि किसी इन्सुलेटेड सुपर इनेमल तार से बने क्वॉयल को फिर क्वॉयल की तरह मोड़ा जाए तो उसे टोरॉइड कहते है।
इन्सुलेटिड तार को गोल आकार में बहु से टर्न दे दिए जाएं तो ये सोलेनाॅयड कहलाता हैं। यह भी क्वॉयल का रूप होता है। इसकी लम्बाई इसके व्यास से अधिक होती है।
दाएं हाथ के नियम से चालक में उत्पन्न e.m.f. की दिशा ज्ञात की जाती है। यदि दाएं हाथ का अंगूठा, तर्जनी अंगुली, मध्य अंगुली या तीनों एक-दुसरे से 900 पर हो व अंगूठा चालक के घूमने की दिशा में, तर्जनी अंगुली चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा में हो तो दाहिने हाथ के मध्य की अंगुली उत्पन्न इलेक्ट्रोमोटिव फोर्स (e.m.f.)  या विद्युत वाहक बल की दिशा दर्शाएगी।