(1) नॉन -आइसोलेटेड (Non-isolated) (2) आइसोलेटेड ;(Isolated)
6v/12v बैट्री इनपुट 230 वोल्ट ए.सी. आउटपुट को तैयार करने वाली पावर सप्लाई, अंतवर्तक (Inverter) कहलाती है। इनमें निम्न आवृत्ति ऑसिलेटर, एम्पलीफायर आदि होते हैं।
यू.पी.एस. एक ऐसी युक्ति होती है जो विद्युत से चलने वाले किसी उपकरण को उस स्थिति में भी सीमित समय के लिए विद्युत की समुचित आपूर्ति सुनिश्चित करती है जब आपूर्ति के मुख्य स्त्रोत से विद्युत आपूर्ति उपलब्ध नहीं होती।
वे अंतवर्तक, जिनमें कम्यूटेटिंग अवयव स्थायी रूप से भार के साथ्ज्ञ श्रेणी क्रम में जुड़े हो, श्रेणी अंतवर्तक कहलाते है। श्रेणी परिपथ के व्यवहार के कारण धारा का मान शून्य हो जाता है।
अंतवर्तक परिपथ विभिन्न शक्ति स्त्रोत जैसे - बैट्री, सौर पैनल इत्यादि से दिष्ट धारा लेकर उसे प्रत्यावर्ती धारा में बदलता है अर्थात् यह उन सभी उपकरणों के लिए महत्वपूर्ण है जो प्रत्यावर्ती धारा हेतु डिजाइन है तथा जो वांछित विभव के लिए दिष्टकारी द्वारा दिष्ट धारा बनाते हैं।