वैद्युतिक एवं इलेक्ट्रॉनिक यंत्रों/उपकरणो को स्थिर मान के वोल्टेज से प्रचलित करना आवश्यक होता है। जिसके लिए एक ऐसे उपकरण की आवश्यकता होती है जो मेन्स वोल्टेज में होने वाले परिवर्तनों को सहतें हुए स्थिर वोल्टेज मान का आउटपुट प्रदान कर सके; ऐसा उपकरण, स्टेबलाइज्ड पावर सप्लायर या वोल्टेज स्टेबलाइजर कहलाता है।
वोल्टेज स्टेबलाइजर दो प्रकार के होते है -
(1) हस्तचालित वोल्टेज स्टेबलाइजर
(2) स्वचालित वोल्टेज स्टेबलाइजर
इन्वर्टर (Inverter) एवं यू.पी.एस. (UPS), स्वचालित वोल्टेज स्टेबलाइजर है।
स्विच मोड पावर सप्लाई भी आई.सी. आधारित पावर सप्लाई है जो प्रायः 6v डी.सी. इनपुट से 12v से 48v के बीच डी.सी. आउटपुट प्रदान कर सकती है। इसका उपयोग इलेक्ट्रोनिक उपकरणों (12v.48V) को 6v स्त्रोत से प्रचलित करने के लिए किया जाता है।