लैड एसिड सैल-
विवरण- 1.धनात्मक प्लेट, PbO (लैड पराऑक्साइड)
2.ऋणात्मक प्लेट, स्पंजी सीसा
3.इलेक्ट्रोलाइट, तनु H2SO4 (गन्धक का अम्ल)
4.औसत e.m.f. 2.1 V (सैल)
5.आन्तरिक प्रतिरोध, तुलनात्मक कम
6.आपेक्षिक घनत्व, पानी बनने के कारण घटता-बढ़ता है।
7.दक्षता एम्पियर आवर, 90.95%
8.वाट आवर,72.80%
9.कीमत, निकल आयरन सैल से कम है।
10.यान्त्रिक शक्ति,कम
विवरण- लैड एसिड सैल
विवरण- 1.धनात्मक प्लेट, निकिल हाइड्रोऑक्साइड Ni(OH)4 या निकिल ऑक्साइड (NiO2)
2.ऋणात्मक प्लेट, आयरन ऑक्साइड
3.इलेक्ट्रोलाइट, पोटेशियम हाइड्रोक्साइड (KOH)
4.औसत e.m.f. 1.2V (सैल)
5.आन्तरिक प्रतिरोध, तुलनात्मक कम
6.आपेक्षिक घनत्व, तुलना में अधिक
7.दक्षता 80%,( लगभग)
8.वाट आवर,60%( लगभग)
9.कीमत, लैड एसिड सैल से अधिक है।
10.यान्त्रिक शक्ति, अधिक
लैड एसिड सैल में इलेक्ट्रोलाइट के आपेक्षिक घनत्व को मापकर आवेशित-निरावेशित अवस्था देखना -
क्र.स. आवेशित अवस्था/ आपेक्षिक घनत्व
1.पूर्ण आवेशित बैट्री 1.280-1.300
2.0.75 आवेशित बैट्री 1.230-1.280
3.0.50 आवेशित बैट्री 1.200-1.230
4.0.25 आवेशित बैट्री 1.170-1.200
5.निरावेशित अवस्था 1.110-1.140