टूल के प्रकार
क्र.स. टूल का नाम नाम
1. कटिंग टूल हस्त सॉ, टेनन सॉ, पैड- सॉ ,या की-होल सॉ
2. कटिंग टूल हस्त रेती , वर्ग रेती,त्रिकोनी रेती
3. कटिंग टूल चैरसी छैनी,साल छैनी, सॉकेट छैनी
4. कटिंग टूल हैक्सों
5. मार्किंग टूल परती पैमाना,सीधी पट्टी पैमाना
6. मार्किंग टूल ट्राई रक्वायर
7. मार्किंग टूल डिवाइडर
8. मार्किंग टूल खरोचनी
9. चैट मारने वाला टूल हैमर
10. पकड़ने वला टूल वाइस
वर्कशॉप में प्रतिदिन सुराख करने क आवश्यकता रहती है, अतः इन सुराखों को करने के लिए जिस टूल का प्रयोग किया जाता है उसे ड्रिल (Drill) अथवा बरमा कहते है।
ड्रिल द्वारा धातु में सुराख करने के लिए जिस मशीन का प्रयोग किया जाता है, उसे ड्रिलिंग मशीन (Drilling Machine) कहते है।
किसी गोल सुराख टैप द्वारा चूड़ी काटने की क्रिया को टैपिंग (Tappings) कहते है। टैपिंग में प्रयुक्त उपकरण को टेप कहते है।