उपसाधनों के प्रकार निम्न होते है -
1. नियन्त्रण उपसाधन
2. धारक उपसाधन
3. सुरक्षा उपसाधन
4. निर्गम उपसाधन
5. सामानय उपसाधन
स्विच एक ऐसी युक्ति है जिससे विद्युत परिपथ में फेज को नियन्त्रित किया जा सकता है।
स्विच का नाम-
- फ्लेक्स टाइप सिंगल-वे-स्विच
- फ्लेक्स टाइप टू-वे-स्विच
- इन्टरमीडिएट स्विच
- टम्बलर टाइप सिंगल-वे-स्विच
- बैड स्विच
- नाइफ स्विच
- टम्बलर टाइप टू-वे-स्विच
- I.C.D.P मेन स्विच
- I.C.T.P मेन स्विच
(1) टू पिन सॉकेट (2) थ्री पिन सॉकेट (3) सॉकेट विद स्विच
स्विच का नाम
- बैटन होल्डर
- एंगल होल्डर
- स्क्रू टाइप होल्डर
- पेन्डेन्ट होल्डर
- ट्यूब होल्डर स्टार्ट होल्डर