प्रतिरोध - 3

डी.सी. व ए.सी. परिपथों में वोल्टेज मापने के लिए यह यन्त्र प्रयुक्त होता है। वे मूविंग क्वॉयल व मूविंग आयरन दो प्रकार के होते है। ।AC  व DC दोनों एम.आई. टाइप यंत्र से मापते हैं।
वाट मीटर से परिपथ की शक्ति मापते हैं इसमें चार टर्मिनल M.I, C व V  होते हैं।
ऊर्जा मीटर से ऊर्जा मापते हैं। ये सिंगल फेज व तीन फेज के आते है। घरों में सिंगल फेज ऊर्जा मीटर प्रयोग में आते हैं।
भारत की ए.सी. सप्लाई फ्रिक्वेन्सी 50 चक्र प्रति सैकण्ड है। फ्रिक्वेन्सी को हर्ट्ज में मापते है। इसे मीटर  से चिन्हित करते है। इस मीटर को सप्लाई के समानान्तर में लगाया जाता है।
एम्पियर मीट की रेंज बढ़ाने हेतु क्वॉयल के समानान्तर में एक कम मात्रा का प्रतिरोध जोड़ा जाता है। इस प्रतिरोध को शन्ट नाम से जाना जाता है।
वोल्टमीटर की रंज इसके क्वॉयल श्रेणी में आवश्यक मात्रा का प्रतिरोध लगाकर बढ़ायी जा सकती है।