विद्युत अपघटन - 2

संयोजकता किसी तत्व के अणुओं के दूसरे तत्व के अणुओं के साथ जुड़ने की क्षमता को प्रदर्शित करती है। इसकी मात्रा हाइड्रोजन अणुओं के उन अणुओं की संख्या के बराबर होती है जिनके साथ तत्व का परमाणु किसी रासायनिक क्रिया में भाग ले सकता है।
फैराडे के प्रथम नियम के अनुसार जिस समय इलेक्ट्रोलाइट में धारा गुजारी गयी, के समानुपाती होते हैं।
वैज्ञानिक फैराडे के द्वितीय नियम के अनुसार, यदि एक समान धारा पृथक-पृथक् इलेक्ट्रो लाइट्स में से गुजारी जाए तो विमुक्त हुए आयनों की संहति उन पदार्थो के विद्युत रासायनिक तुल्यांक के भार के समानुपाती होती है।