शीट के टुकड़ो को आपस में जोड़ने के लिए विभिन्न प्रकार के जॉइंट लगाये जाते हैं जिन्हें सीम (Seam) कहते है।
लकड़ी के दो अलग-अलग टुकड़े जस स्थान पर एक-दुसरे से मिलते हैं, जोड़ कहलाता है। अधिकांश जोड़ो को किसी-न-किसी बाहरी बल की सहायता से रोका जाता है, जैसे-गोंद, स्टेपल तथा स्क्रू।जोड़ आठ प्रकार के होते हैं-
(1) बट जॉइंट (Butt Joint)
(2) मीटर्ड बट जॉइंट (Mitered Butt Joint)
(3) हॉफ लैप जॉइंट (Half Lap Joint)
(4) टंग और ग्रूव जाइंट (Tongue and Groove Joint)
(5) मोर्टाइज और टेनन जॉइंट (Mortise and Tenon Joint)
(6) डोवटेल जॉइंट (Dovetail Joint)
(7) कुर्सी जॉइंट (Dado Joint)
(8) रैबेट जॉइंट ( Rabbet Joint)