सामान्य शीट मैटल टूल्स - 2

शीट मैटल को काटने में प्रयुक्त औजार निम्न है -
1. स्निप              2. शीयर                         3. शीयरिंग मशीन
धातु चादर शॉप में विभिन्न चोट लगाने वाले औजारों (Measurement) का बड़ा महत्व है जिससे विभिन्न प्रकार की प्रक्रियाओं को पूरा किया जा सकता है जैसे - रिवेटिंग (riverting), क्रिजिंग (creasing), स्ट्रेचिंग (stretching) आदि।
मुलायम हथौड़े को मुंगरी (mallet) कहते है। इसे सॉफ्ट  हथौड़े को नाम से भी जाना जाता है। इसका उपयेग पतली धातु चादर को मोड़ने या सीधी करने के लिए किया जाता है।
लकड़ी के छेद करने के काम में आने वाले औजार छेद (सुराख) करने वाले औजार कहलाते है। ये निम्नलिखित है -
(1) ब्राडाल या सुआ          (2) गिमलेट         (3) ऑगर बिट     (4) हैण्ड ड्रिल मशीन
यह धातु की एक गोल छड़ होती है, जिसके एक सिरे पर हैड और दूसरे सिरे पर टेल बनी होती है इसको रिवेट कहते है। दो या दो से अधिक शीटों को अर्द्ध स्थाई (Semi-Permanent) रूप में जोड़ने के लिए इसका प्रयोग करते हैं।
 रिवेट के निम्नलिखित भाग होते हैं -
(1) हेड (Head)               (2) बाॅडी (body)           (3) टेल (Tail)
रिवेट के द्वारा धातु की चद्दरों को जोड़ने को रिवेटिंग जोड़ कहते है। रिवेटिंग जोड़ दो प्रकार के होते हैं-
(1) लैप जोड़ (Lap-Joint) (2) बट जोड़ (Butt Joint)