धातु चादर शॉप में किसी भी वस्तु या जॉब का निर्माण करने के लिए या निर्माण करते समय ड्राईंग के अनुसार उसका माप (Measurement) लेना तथा उसे चैक करना जरूरी होता है। इसके लिए जिन औजारों का प्रयोग किया जाता है उसे मापक औजार (measuring) कहते है।
कोई भी कार्य या जॉब प्रारम्भ करने से पहले ड्राईंग के अनुसार जॉब की मार्किंग करना बहुत जरूरी होता है। बिना मार्किंग के जॉब सही माप के अनुसार नहीं बनता है।
मुख्यतया जो मार्किंग औजार काम में लिए जाते है वो निम्नलिखित हैं -
1. स्क्राइबर (Scriber)
2. विभाजक (Divider)
3. ट्रेमल (Trammel)
4. मार्किंग पंच (Marking Punch)
5. अर्ध गोलाकार चांदा (Semi-circular Protector)
6. स्टील रक्वायर (Steel Square)