अर्थिंग - 2


ELCB युक्ति रिले की भांति धारा अथवा वोल्टेज चालित प्रकार की होती है और केवल 100mA। लीकेज धारा पर ही प्रचलित हो सकती है।
अर्थिंग तार को सुरक्षित रखने हेतु भूमितल से 30 से.मी.नीचे से तथा 12.5mm व्यास  के G.I. पाइप से ले जाना चाहिए।
पाइप के अर्थ इलेक्ट्रॉड पर पेन्ट किया हुआ नहीं होना चाहिए। 38mm  व्यास और 2.5 मी. लम्बाई का छिद्र युक्त पाइप होना चाहिए।
अर्थिंग हेतु प्लेट इलेक्ट्रॉड 60 से.मी. x 60से.मी. x  63मि.मी., G.I.  तथा ताम्बे की 60 x  60 x 3.18मि.मी. होनी चाहिए।
अन्तर्राष्ट्रीय मानक IEC 60364ने दो अक्षरों वाले कोड का प्रयोग करते हुए अर्थिंग व्यवस्था को तीन अवयवों TN,TT व IT में बांटा है।
TN अर्थिंग व्यवस्था में जनरेटर या ट्रांसफार्मर के एक पॉइंट  को अर्थ से कनेक्ट किया जाता है।
TT अर्थिंग सिस्टम में कन्ज्यूमर के प्रोटेक्टिव अर्थ कनेक्शन को लोकन कनेक्शन द्वारा अर्थ को उपलब्ध कराया जाता है। यह जनरेटर में किसी भी प्रकार के अर्थ कनेक्शन से स्वतंत्र होता है।
IT नेटवर्क में इलेक्ट्रिकल डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम का अर्थ से कोई कनेक्शन नहीं होता है बल्कि इसका केवल उच्च इम्पीडेन्स ;(Impendance) कनेक्शन होता है।