विद्युतीय पदार्थ एवं केबल - 1


विद्युत इन्जीनियरिंग के क्षेत्र में प्रयोग किए जाने वाले पदार्थो को विद्युत पदार्थ कहते हैं। इस प्रकार के पदार्थ प्रायः विद्युत चालन अथवा विद्युत रोधन के लिए प्रयोग किए जाते हैं।
चालक पदार्थो में चालन बैण्ड तथा संयोजी बैण्ड एक-दूसरे को अध्यारोपित कर लेते हैं जिससे इनमें कोई वर्जित ऊर्जा अन्तराल नहीं होता है। इसके कारण इलेक्ट्रॉन आसानी से संयोजकता बैण्ड में से चालन बैण्ड में जा सकते है।
वे पदार्थ जो अपने अन्दर से इलेक्ट्रॉन का प्रवाह सुगमता से होने देते है या ऐसे पदार्थ जो इलेक्ट्रॉनों के बहने में बाधा नहीं डालते, विद्युत के अच्छे चालक कहलाते हैं।
विद्युत का सबसे  उत्तम  चालक सोना है। इसकी चालकता 99 प्रतिशत होती है। यह कीमती धातु होने के कारण प्रयोग में नहीं लिया जाता है।
ताम्बा (Copper)
(1) चांदी के बाद यह विद्युत का बहुत अच्छा चालक है।
(2) इसकी चालकता 90 प्रतिशत होती है।
(3) शुद्ध ताम्बे का विशिष्ट प्रतिरोध 1.7 से.मी. होता है।