विद्युत - 3

किसी विद्युतीय परिपथ में इलेक्ट्रॉनों के बहाव में आने वाली बाधा प्रतिरोध कहलाती है।
विद्युत धारा के प्रभाव निम्न प्रकार है -
1. रासायनिक प्रभाव        2. चुम्बकीय प्रभाव                                 
3. तापीय प्रभाव              4. प्रकाशीय प्रभाव         
5. शारीरिक प्रभाव (प्राणियों पर)
6. विशेष प्रकार की किरणों का प्रभाव

एम्पियर धारा की इकाई है, इसे A अक्षर से लिखा जाता है। परिपथ के एक ओह्म प्रतिरोध को एक वोल्ट का विद्युत वाहक बल लगाने पर उस परिपथ में एक एम्पियर की धारा गुजरती है।
जब किसी परिपथ में एक वोल्ट के प्रभाव अधीन एक एम्पियर की धारा गुजरे तो उस परिपथ का प्रतिरोध एक ओह्म होगा।