Welcome to our blog ITI Gyan Book


आज मोबाइल से शिक्षा का रुझान बढ़ा है लेकिन तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में आज भी हिंदी माध्यम के छात्रों के लिए ऑनलाइन विषय वस्तु मिलना मुस्किल है । आज रोजगार के लिए बहुत से युवा आईटीआई करते है जिनमे सबसे ज्यादा इलेक्ट्रीशियन ट्रेड के छात्र होते है, लेकिन उनके लिए ऑनलाइन पढाई अब तक सपना है क्यों की इन्टरनेट पर सारगर्भित सामग्री मिलना मुश्किल है यह छात्रों के सामने मुख्य समस्या है ।

इसी समस्या के समाधान के लिए हमारी टीम ने ब्लॉग लिखना शुरू किया है जो मुख्यतः इलेक्ट्रीशियन ट्रेड के छात्रों के लिए लाभदायक है । इस ब्लॉग पर हमने आईटीआई के इलेक्ट्रीशियन ट्रेड के सभी सेमेस्टर की सारगर्भित विषय वस्तु को पेश किया है  जिससे आईटीआई करने वाले सभी छात्र डिजिटल शिक्षा की और एक कदम बढ़ा सके ।  Blog Link is https://itigyanbook.blogspot.in/