- लैम्बर्ट्स कोज्या नियम (Lamberts cosine Law) - किसी प्रकाश स्त्रोत के द्वारा किसी प्रकाशित तल पर पहुंचने वाली प्रदीप्ति, स्त्रोत से आने वाली प्रकाश किरण तथा अभिलम्ब (normal) के बीच बने कोण की कोज्या (cosine) के अनुक्रमानुपाती होती है।
- विभिन्न प्रकार के लैम्पों की विशेषताएं एवं अनुप्रयोग –
- उद्दीप्त (incandescent) लैम्प-परास -8-18, सामन्य परास-14, रंग-श्रेष्ठ (excellent),अनुप्रयोग-घरों में, रेस्टोरेन्ट में, सामान्य लाइटिंग में, इमरजेंसी लाइटिंग,जीवन काल -1000 hrs
3.कॉस्पेक्ट फ्लोरेसेन्ट लैम्प (CFL), परास -40-70, सामन्य परास-60,रंग -बहुत उत्तम (verygood )
4.हाई प्रेशर मरक्यूरी वेपर लैम्प- परास -44-57, सामन्य परास-50, रंग-सामान्य (fair)
5.हाई प्रेशर सोडियम वेपर लैम्प-परास -67-121; सामन्य परास-90, रंग-सामान्य (fair)
6.लो प्रेशर सोडियम वेपर लैम्प-परास 101-175, सामन्य परास-150,रंग0-सामान्य से कम (poor)