डी.सी. व ए.सी. मशीन आर्मेचर वाइन्डिंग - 4
- ए.सी. आर्मेचर वाइन्डिंग से संबंधित परिभाषाएं निम्न हैं -
- पोल पिच - दो संलग्न एवं असमान पोलों की बीच की दूरी पोल पिच कहलाती है। पोल पिच = स्टेटर स्लॉटो की संख्या/पोलों की संख्या
- क्वॉइल पिच - एक क्वॉइल की दो सक्रिय साइड जो असमान धु्रवों के अन्तर्गत हो, के बीच की दूरी क्वॉइल पिच या वाइन्डिंग पिच या क्वॉइल स्पान कहलाती है।
- पिच फैक्टर - क्वॉइल पिच या वाइन्डिंग पिच तथा पोल पिच का अनुपात पिच फैक्टर कहलाता है। पिच फैक्टर = वाइनिडंग पिच/पोल पिच
- क्वॉइल गु्रप - यदि मशीन वाइन्डिंग में एक से अधिक क्वॉइलों को श्रेणी क्रम में संयोजित कर समूह बना दिया जाता है तो वह क्वॉइल गु्रप कहलाता है।
- एकल परत वाइन्डिंग में स्टेटर या आर्मेचर में क्वॉइल की कुल संख्या, स्लॉटो की कुल संख्या की आधी होती है।
- द्वि-परत वाइन्डिंग में स्टेटर या आर्मेचर में क्वॉइल की कुल संख्या, स्लॉटो की कुल संख्या के बराबर होती है।
- पूर्ण पिच वाइन्डिंग में क्वॉइल पिच तथा पोल पिच बराबर होती है।
- लघु पिच वाइन्डिंग में क्वॉइल पिच, पोल पिच से कम होती है।
- पूर्णांकीय वाइन्डिंग में प्रति पोल, प्रति फेज , स्लॉटो की संख्या एक पूर्ण संख्या होती है।
- भिन्नात्मक वाइन्डिंग में प्रति पोल , स्लॉट तथा प्रति पोल प्रति फेज , स्लॉट की संख्या भिन्नात्मक होती है।